ब्रिटिश महिला की मौत जिस नर्व एजेंट से हुई थी उसके स्रोत का पता पुलिस ने लगा लिया है। महिला की मौत नर्व एजेंट ‘नोविचोक’ के कारण हुई थी। डरिंगटन की रहने वालीं डॉन स्ट्रगस (44) 30 जून को नोविचोक के संपर्क में आ गई थीं। आठ जुलाई को सेलिसबरी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई। उनके पति चार्ली रौली (45) भी नर्व एजेंट के संपर्क में आकर बीमार पड़ गए थे और अभी भी अस्पताल में हैं।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि रौली के घर से एक छोटी बोतल बरामद हुई है, जिसकी पहचान नर्व एजेंट के स्रोत के रूप में हुई है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रौली को बोतल कहां से मिली या कहीं यह वही नर्व एजेंट तो नहीं है जिसका इस्तेमाल मार्च में पूर्व रूसी जासूस सर्गेइ स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया की हत्या करने के मकसद से किया गया था। स्वास्थ्य एजेंसी ‘पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड’ ने नागरिकों से शीशे, धातु या प्लास्टिक से बने किसी संदिग्ध सामान को नहीं उठाने की सलाह दी है।