गूगल फॉर इंडिया: JioPhone में मिलेगा Google असिस्टेंट

गूगल फॉर इंडिया: JioPhone में मिलेगा Google असिस्टेंट

Google ने आज ‘गूगल फॉर इंडिया’ नाम से एक इवेंट का आयोजन नई दिल्ली में किया है. गूगल ने इस इवेंट के लिए पहले ही मीडिया इनवाइट्स भेज दिए थे. इस इवेंट में गूगल के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट सीज़र सेनगुप्ता और गूगल मैप्स के डायरेक्टर मार्था वेल्श मौजूद हैं. यहां आज भारत के लिए बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं.गूगल फॉर इंडिया: JioPhone में मिलेगा Google असिस्टेंट

गूगल फॉर इंडिया एक वार्षिक आयोजन है, जिसका इस बार तीसरा संस्करण आयोजित किया गया है. 2015 में गूगल फॉर इंडिया इवेंट को गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने होस्ट किया था. उस वक्त पिचाई ने 100 रेलवे स्टेशनों के लिए फ्री वाई-फाई की घोषणा की थी. साथ ही अन्य बड़ी घोषणाएं भी इवेंट के दौरान की गईं थी.

यहां हम आपको इवेंट से जुड़ी बाकी तमाम जानकारीयां साझा करेंगे.   

इवेंट में फिलहाल गूगल की ओर से जानकारी दी गई कि भारतीय हर महीने गूगल प्ले स्टोर से करीब 1 बिलियन ऐप डाउनलोड करते हैं.

-106 मिलियन भारतीय न्यूज ऑनलाइन पढ़ते हैं. 

– गूगल भारत में एंड्रॉयड ओरियो का ‘गो’ एडिशन उपलब्ध कराएगी, जो खास तौर पर बजट स्मार्टफोन्स के होगा. ये बजट स्मार्टफोन्स को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करेगा.

– गूगल ने जानकारी दी कि जियोफोन में गूगल असिस्टेंट दिया जाएगा. ऐसा पहली बार होगा जब किसी फीचरफोन में गूगल असिस्टेंट दिया जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com