गुजरात के पर्यटन में चार चांद लगा देगी स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी

दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी गुजरात के पर्यटन में चार चांद लगा देगी। सरकार खुद इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए जहां ढाई सौ टेंट का अत्याधुनिक सिटी बना रही है, वहीं विविध राज्यों के भवनों का निर्माण भी किया जाएगा।

प्रतिमा की खास बात यह है कि सरदार पटेल की प्रतिमा अपने नाम पर बने 138 मीटर ऊंचे सरदार सरोवर नर्मदा बांध को निहारती नजर आएगी तथा सरदार की आंखों में बांध का द्रश्य नजर आएगा। पर्यटक सरदार के हृदय तक लिफ्ट से पहुंचकर विंध्याचल व सतपुडा की हसीन वादियों को निहार सकेंगे। 19 हजार 700 वर्ग मीटर में फैले इस प्रोजेक्ट के साथ करीब 17 किलोमीटर लंबे तट पर फूलों की घाटी तैयार की गई है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगी।

प्रतिमा के सामने एक गगनचुंबी विजिटर गैलरी भी बनाई जाएगी, जहां से दो सौ पर्यटक एक साथ सरदार को निहार सकेंगे। प्रतिमा के नीचे सरदार का एक भव्य स्मारक, लाइब्रेरी व डिजिटल प्रदर्शनी भी होगी, जहां पर्यटकों को भारत को एक करने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी बताई जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com