देहरादून: कोलकाता में एक मरीज से पांच लाख रुपये में किडनी का सौदा कर रुपए ऐंठने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसकी निशानदेही पर 1 लाख 38 हजार रुपए बरामद किए हैं। 
दरअसल, बीती 11 जनवरी को कोलकाता निवासी केया यादव ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी मुलाकात एक आश्रम में स्वाति चौहान निवासी देहरादन से हुई थी। स्वाति ने अपनी किडनी बेचने की बात की। केया को किडनी की जरूरत थी तो उसने स्वाति चौहान से पांच लाख रुपये में सौदा तय कर लिया।
तय सौदे के आधार पर बीती नौ जनवरी को स्वाति चौहान वेलव्यू हॉस्पिटल कोलकाता पहुंची, वहां उसने केया यादव से 5 लाख रुपये लिए। अगले दिन किडनी ट्रांसप्लांट होनी थी, लेकिन स्वाति चौहान बिना किडनी दिए पांच लाख लेकर हॉस्पिटल से फरार हो गई। केया नेशेक्सपियर सारनी थाने में स्वाति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
जिसके बाद देहरादून पहुंची कोलकाता पुलिस की टीम ने सहसपुर पुलिस के साथ मिलकर आरोपी स्वाति चौहान को जमनपुर सेलाकुईं से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर एक लाख 38 हजार रुपए तो बरामद कर लिए गए हैं, जबकि बाकी की धनराशि खर्च होने की बात आरोपी महिला कह रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal