नई दिल्ली. टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे का अंत कैसा होगा, ये न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाने वाला आखिरी T20 मुकाबला तय करेगा. ये मुकाबला भारतीय खिलाड़ियों के लिए करो या मरो जैसा है. अगर जीते तो इतिहास, हारे तो मिलेगा सबसे बड़ा दर्द.
सीनियर खिलाड़ियों की इस मीटिंग में धोनी और विराट के अलावा रैना ने भी शिरकत किया. केपटाउन के सराय होटल में इन तीनों के बीच हुई मीटिंग में प्लेइंग इलेवन और गेम प्लान को लेकर रणनीति तैयार हुई.
Suresh Raina having Great time With Teammates #SAvsIND pic.twitter.com/HUQUatJCMw
— Dhoni Raina Team (@dhoniraina_team) February 23, 2018
धोनी, विराट और रैना की हाईलेवल मीटिंग के खत्म होने के बाद रेस्तरां में टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों ने भी शिरकत किया और खाने के साथ जमकर मस्ती भी की.
[PIC]: @imVkohli With @msdhoni & @ImRaina Snapped At Saray Restaurant, Cape Town! pic.twitter.com/OVY2G6e5oC
— Virat Kohli Fan Club (@TeamVirat) February 23, 2018
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 T20 की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. ऐसे में जो टीम केपटाउन का किला फतह करेगी सीरीज की सरताज भी वही बनेगी. विराट कोहली एंड कंपनी इसी लक्ष्य पर जमीं है ताकि अफ्रीका दौरे का अंत शानदार तरीके से किया जाए. खास बात ये है कि अगर भारत ये टी20 सीरीज जीतता है तो ये दक्षिण अफ्रीका में उसकी पहली T20 सीरीज जीत होगी.
इससे पहले टीम इंडिया 6 वनडे मैचों की सीरीज 5-1 से जीतकर साउथ अफ्रीका में पहले ही एक बड़ा इतिहास रच चुकी है. अब वो एक ही दौरे पर लगातार दो सीरीज जीतने का इतिहास भी रचने को बेकरार है. मुमकिन है कि सीनियर और जूनियर के बेजोड़ तालमेल से सजी विराट की टीम येे कमाल भी करके ही भारत लौटेगी.