कुमार के समर्थन में हार्दिक, कहा- सदन में फर्जी राष्ट्रवादियों को करा सकते हैं चुप

कुमार के समर्थन में हार्दिक, कहा- सदन में फर्जी राष्ट्रवादियों को करा सकते हैं चुप

दिल्ली से तीन राज्यसभा सदस्यों के निर्वाचन को लेकर आम आदमी पार्टी में खींचतान देखने को मिल रही है. पार्टी की तरफ से संजय सिंह के रूप में एक नाम लगभग तय माना जा रहा है. जबकि बाकी दो सीटों पर नवीन गुप्ता और सुशील गुप्ता के नाम सामने आए हैं. जिसके बाद कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजे जाने पर फिर चर्चा गर्मा गई है.कुमार के समर्थन में हार्दिक, कहा- सदन में फर्जी राष्ट्रवादियों को करा सकते हैं चुप

अब इस लड़ाई में गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी कूद पड़े हैं. हार्दिक ने मंगलवार को इस संबंध में ट्वीट किया है और कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजे जाने का समर्थन किया है. अपने ट्वीट में हार्दिक ने लिखा है, ‘संसद में अगर कोई एक आदमी फ़र्ज़ी राष्ट्रवादियों को चुप करा सकता है तो वो कुमार विश्वास है, पर पता नहीं आम आदमी पार्टी में किसे उनके क़द से असुरक्षा है कि पार्टी और मौक़ा दोनों को ख़त्म करने पर तुले हैं?’

बता दें कि कुमार विश्वास और आम आदमी पार्टी में लंबे वक्त से कटुता देखने को मिल रही है. ओखला से पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान को लेकर पार्टी से उनकी लड़ाई सार्वजनिक हो गई थी. जिसके बाद से ही पार्टी में भूमिका को लेकर हर तरफ चर्चा होने लगी. इस बीच जब राज्यसभा सदस्यों को लेकर गहमागहमी हुई तो दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जिन्हें पद का लालच है वो पार्टी छोड़ सकते हैं.

कुमार पर AAP को विश्वास नहींपार्टी के शीर्ष नेतृत्व के करीबी सूत्रों के मुताबिक कुमार विश्वास के नाम पर पार्टी के नेताओं में जरा सी भी सहमति नहीं है. बुधवार को पीएसी द्वारा नामों पर औपचारिक सहमति होने के बाद तीनों उम्मीदवार राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. आपको बता दें कि 5 तारीख नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. 16 जनवरी को राज्सभा के इन तीनों सीटों के लिए मतदान होना है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com