कर्नाटक विधानसभा चुनाव कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के लिए नाक का सवाल बन गया है। वोटरों को आकर्षित करने के लिए राजनीतिक दल तरह -तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं इन पार्टीयों के बड़े और कद्दावर नेता अपनी पार्टी के नेताओं को जिताने के लिए आम जनता से वोट देने की गुजारिश कर रहे हैं वहीं कई मुद्दे भी उठा रहे हैं। इन सबके बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को कोलार में कुछ अलग रंग में नजर आए।
कोलार में राहुल ने आज एक रोड शो किया और इस दौरान वह साइकिल पर सवार होकर सड़क पर निकले। मुस्कुराते चेहरे के बीच राहुल बीच- बीच में अपने प्रशंसकों से भी हाथ मिलाते रहे। वहीं वह बीच में रुककर छोटे-छोटे बच्चों के साथ भी फोटों खिचाई। राहुल के इस शो में हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे वहीं महिलाएं डमी सिलेंडर सिर पर रखे हुए रैली में शामिल हुईं।
राहुल ने यहां पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ मार्च निकाला। रोड शो के बाद राहुल ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने पूछा कि जब दुनिया में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो रहे हैं, तो फिर सरकार देश में दाम क्यों नहीं घटा रही है। मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के तहत नहीं लाना चाहती है। राहुल मोदी सरकार पर चौतरफा हमला बोल रहे हैं। एक ओर जहां वह रोड शो में मोदी सरकार को पेट्रोल- डीजल के लिए आड़े हाथों लेते दिखे वहीं सुबह भी ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला था।
राहुल ने यहां पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ मार्च निकाला। रोड शो के बाद राहुल ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने पूछा कि जब दुनिया में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो रहे हैं, तो फिर सरकार देश में दाम क्यों नहीं घटा रही है। मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के तहत नहीं लाना चाहती है। राहुल मोदी सरकार पर चौतरफा हमला बोल रहे हैं। एक ओर जहां वह रोड शो में मोदी सरकार को पेट्रोल- डीजल के लिए आड़े हाथों लेते दिखे वहीं सुबह भी ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal