भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार झेलने वाली वेस्टइंडीज टीम को वनडे और टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के तूफानी ओपनर एविन लुइस वे सीमित ओवर की सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है।
इसके पीछे उन्होंने व्यक्तिगत कारण बताया है। वेस्टइंडीज के लिए बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि लुइस का भारत के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्हें आइपीएल में खेलने का भी अनुभव है। लुइस की जगह कायरन पॉवेल को वनडे में और निकोलस पूरन को टी 20 टीम में शामिल किया गया है.
वनडे सीरीज में ना तो क्रिस गेल है और ना ही पोलार्ड। अब लुइस के बाहर हो जाने की वजह से विडिंज टीम और भी कमजोर लग रही है। लुइस के अलावा टीम मैनेजमेंट अलजारी जोसेफ की चोट के कारण भी परेशान है इसी वजह से उन्होंने ओबेद मैककॉय को उनके रिकवर के तौर पर टीम में शामिल किया है।
लुइस ने वेस्टइंडीज की तरफ से 34 वनडे में 32 से ज्यादा की औसत से 1010 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए। वहीं टी-20 करियर की बात करे तो इस बल्लेबाज ने 17 मैचों में करीब 33 की औसत से 529 रन बनाए है। टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 2 शतक दर्ज है।