रायवाला, देहरादून: रायवाला क्षेत्र में हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। खांड गांव में देर रात एक हाथी ने उत्पात मचाया और दो घरों की चार दीवारी तोड़ दी। 
हाथियों के धमक से ग्रामीण डरे हुए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक एक हाथी ने रणवीर नेगी व रविंद्र धनै के घर की बाउंड्रीवाल तोड़ दी। दीवार गिरने की आवाज सुनकर घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान हाथी पास के खेत में घुसा और वहां गेंहू की फसल रौंद डाली।
हाथी को देखकर मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। इस बीच हाथी काफी देर तक सड़क पर घूमता रहा। विदित है कि पार्क से सटे खांड गांव में लंबे समय से हाथी का आतंक बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी व गुलदार की दहशत इस कदर है कि शाम ढलने पर लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ग्राम प्रधान उदीना नेगी ने नुकसान के एवज में उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal