भले ही हमें ईश्वर के आकार-प्रकार के बारे में पता ना हो, पर उनकी शक्ति का एहसास हमें अपने चारों ओर देखने को मिल जाता है। जिसके कारण ही करोड़ों लोगों की आशाएं एक मूर्ति के सामने आकर टिक जाती हैं।

बताया जाता है कि कुछ समय पहले इस स्थान के सामने रेलवे ट्रैक पर दो मालगाड़ी का आपस में टकरा जाने से काफी बड़ा एक्सीडेंट हो गया था, इस अनहोनी का एहसास दोनों ही ट्रेन के ड्राइवर को पहले ही हो चुका था। वहीं ट्रेन की रफ्तार उस समय अपने आप ही धीमी होने लगी जिसके कारण इससे किसी की जानमाल की हानि नहीं हुई।
हनुमान जी के मंदिर पर इस तरह के कई अनोखे चमत्कार हुए हैं जो वहां के लोगों से सुने जा सकते हैं। इस मंदिर का सबसे बड़ा रहस्य तो यह है कि जब भी इस मंदिर के सामने से कोई भी ट्रेन गजुरती है तो वह वहां पहुचतें ही खुद-ब-खुद धीमी हो जाती है। हर ट्रेन के ड्राइवर को इस मंदिर के चमत्कार का अहसास हैं और वह यहां पर पहुंचते ही अपनी ट्रेन की रफ्तार को काम कर देते हैं यदि किसी कारण वश कोई ड्राइवर भूल भी जाता है तो उसे अपने आप ही भूल का आभास होने लगता है। हनुमान जी की इस माया को जानकर रेल ड्राइवर के साथ-साथ रेलवे के अधिकारी भी इस मंदिर की महिमा को पहचानने लगे हैं। तभी तो यहां पर गुजरने वाली किसी भी ट्रेन किसी हादसे का शिकार नहीं होती है।