हमारी ओर से सलाम कुबूल कीजिये। फोटो देखने के बाद भी आपने इस विचित्र मिठाई के बारे में जानने में दिलचस्पी दिखाई, यह वाकई काबिल-ए-तारीफ है जनाब
।
दिखने में भले ही यह डिश पॉटी जैसी हो। लेकिन असल में यह नारियल से तैयार की गई पुडिंग है। ऐसा अजीबो-गरीब खाद्य पदार्थ तैयार किया जा रहा है थाईलैंड की एक बेकरी में।
कुछ लोग इस डिश को ‘बकवास’ कह रहेहैं, तो वहीं कुछ के लिए यह ‘दिलचस्प’ चीज है। तारीफ करने वाले कई ऐसे भी हैं जो इसे चखना नहीं चाहते। लेकिन ऐसे दिलेरों की भी कमी नहीं, जो इसका लुत्फ उठा रहे हैं।
5 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव, 4 जुलाई को जारी होगी अधिसूचना
आपके ज्ञानवर्धन के लिए यह भी बता दें कि इस बेकरी में पिल्ले की शक्ल की भी मिठाई परोसी जाती है।
जिन लोगों ने भी इन डेजर्ट को चखा है, उसके स्वाद की तारीफ की है। लेकिन अगर आपको पसंद न भी आए तो भी पैक करा
लीजिये। यार-रिश्तेदारों से बदला लेने का इससे शालीन और बढ़िया तरीका क्या होगा।
(अगर आपको बेकरी का पता भी चाहिए, तो हमसे फेसबुक पर संपर्क कर सकते हैं। यकीन रखिये, हम किसी को आपका प्लान नहीं बताएंगे!)
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal