फिल्म एक्ट्रेस गौहर खान अपनी अगली फिल्म में स्पेशल डांस नंबर करती हुई नजर आएंगी. इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. खबर है कि गौहर ने 12 किलो का कॉस्ट्यूम ओर 3 किलों के गहने पहनकर डांस किया है. गाने को सरोज खान ने कोरियोग्राफर किया हैं.
DNA के मुताबिक गौहर ने कहा कि ”हमारे पास समय का आभाव था इसके बाद भी मैंने रिहर्सल किया. भारी कॉस्ट्यूम के चलते डांस करने में दिक्कत हो रही थी. साथ ही मेरे ऊपर भी ये प्रेशर था कि कहीं मेरी वजह से सरोज निराश ना हो जाएं.
अंत में सब कुछ ठीक हुआ. शूटिंग खत्म होने के बाद सरोज सकारात्मक दिख रही थीं और उनके चहरे में एक सुकून था. बता दें कि गौहर ने 12 किलो के लेहंगे और 3 किलो के गहने पहन कर मुजरा किया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal