क्रिकेटर से नेता बने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चेयरमैन इमरान खान की कथित तीसरी शादीको लेकर उनकी पार्टी ने कहा कि उन्होंने बुशरा मनेका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा है और उनकी हां का इतंजार है। बताया जा रहा है कि बुशरा पाकपट्टन की एक सम्मानित पीर हैं और उन्हें पिंकी के नाम से भी जाना जाता है। 
पांच बच्चों की मां 40 वर्षीय बुशरा की पहली शादी इस्लमाबाद में एक सीनियर कस्टम अधिकारी से हुई थी। इमरान की पार्टी की ओर से यह भी कहा गया है कि बेहद निजी और संवेदनशील मुद्दे को गलत कहानी के रूप में पेश किया जा रहा है। बुशरा सार्वजनिक जीवन में नहीं हैं और इस तरह की खबरों से उनपर अतिरिक्त दबाब पड़ रहा है।
आपको बता दें कि इमरान खान की पहली शादी ब्रिटिश मूल की जेमिमा से हुई थी। जेमिमा के साथ 9 साल तक शादी के बंधन में रहने के बाद दोनों ने आपसी सहमति से 2004 में तलाक ले लिया था। टीवी प्रेजेंटर रेहम खान से इमरान खान ने दूसरी शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी सिर्फ 10 महीनों तक ही चल सका।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal