इनके महल में जड़ा है सोना और घूमने के लिए है सोने का प्लेन

brunai-palaceइस दुनिया में शौकीन लोगों की कोई कमी नही है लेकिन ये भी सच है कि शौक वहीं लोग पूरा कर पाते हैं जिनके पास पैसों की कोई कमी नही होती। ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया की गिनती भी दुनिया के सबसे रईस लोगों में होती है। हसनल बोलकिया सुल्तान तो हैं ही लेकिन वे एकबड़े बिजनेसमैन भी हैं।

हसनल को अपनी दौलत दिखाने का बहुत शौक है। वे सोने के प्लेन में घूमते हैं। उनके महल में सोना जड़ा हुआ है। उनके महल का नाम नुरुल पैलेस है। नुरुल पैलेस 20 लाख स्केव्यर फीट में बना है। इस महल को बनाने में 2387 करोड़ रुपए लगे थे।

यह महल 1984 में बना था। इसमें 1788 कमरे हैं, जिसमें से 257 तो सिर्फ बाथरूम हैं। इस महल का गुंबद 22 कैरेट सोने से जड़ा है। साथ ही इसमें 110 कार खड़ी करने के लिए गैरेज, पोलो में इस्तेमाल होने वाले 200 घोड़ों के लिए एयरकंडीशन्ड स्तबल और 5 स्विमिंग पूल भी हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com