इंश्योरेंस कंपनी ने जब मांगा मौत का प्रमाण ,परिजन लाश लेकर पहुंचे ऑफिस

जीवन बीमा लेने का उद्येश्य यही होता है कि असमय मौत हो जाने पर परिवार वालों को किसी भी तरह की आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर यह बीमा बहुत ही सहायक होता है। परन्तु अक्सर ऐसा सुनने को मिलता है कि बीमा कंपनियां इसका लाभ देने से कतराने लगती हैं। ऐसी विचित्र स्थिति में तो कई बार मृतक के परिजन सारी आशाएँ खो बैठते हैं। ऐसा ही कुछ मामला दक्षिण अफ्रीका में सामने आया है। यहां जब इंश्योरेंस कंपनी ने बीमा देने से मना किया तो परिजन लाश लेकर ही ऑफिस पहुंच गए और जानते हैं इस मामले को विस्तार से…

खबरों के अनुसार, 46 साल के सिफिसो जस्टिस म्हेल्गो की 7 नवंबर को मौत हो गई थी। जिसके बाद से परिजन बीमा लेने के लिए इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर पहुंचे। परन्तु इंश्योरेंस कंपनी सिफिसो की मौत को मानने के लिए तैयार ही नहीं थी। परिजनों से उनके मौत को साबित करने के लिए कहा गया। परिवार वाले सिफिसो के मौत को साबित करने के लिए उनके लाश को लेकर इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर पहुंच गए। इसकी कल्पना आप खुद ही कर सकते हैं कि यह पल परिवार वालों के लिए कितना दुखदायी होगा और भयावाह होगा|

सोशल मीडिया पर अब यह मामला काफी वायरल हो रहा है। एक ट्विटर यूजर के द्वारा इस मामले का वीडियो 19 नवंबर को सामने आया है। इस वीडियो को करीब 75 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। मामले को तूल पकड़ते देख ‘ओल्ड म्यूचुअल’ नामक इस इंश्योरेंस कंपनी ने एक बयान जारी किया। कंपनी ने कहा, ‘ यह अधिक अस्थिर करने वाला मामला रहा। हम इस कठिन वक्त के दौरान परिवार के प्रति सहानुभूति रखते हैं। हम पुष्टि कर सकते हैं कि दावे का भुगतान कर दिया गया है। मामले की संवेदनशील देखते हुए हम परिवार के साथ सीधे जुड़े रहेंगे।‘

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com