इंदौर। आईआईटी कैंपस प्लेसमेंट में इंदौर निवासी आईआईटी मुंबई के छात्रा प्रांजल खरे को देश में डेढ़ करोड़ रुपए का पैकेज मिला है। कम्यूटर साइंस में बीटेक कर रहे प्रांजल को अमेरिकी कंपनी उबेर ने सेन फ्रांसिस्को में प्लेसमेंट दिया है। इतना बड़ा पैकेज मिलने से उनकी मां प्राची खरे और पिता नीरज खरे बहुत खुश हैं।
प्रांजल का परिवार शहर के मनोरमागंज इलाके में रहता है। उनकी स्कूली शिक्षा ग्वालियर के सिंधिया सेंट्रल स्कूल में हुई है। जिसके बाद प्रांजल ने इंदौर में आकर आईआईटी की तैयारी की और मुंबई आईआईटी में प्रवेश पाया। मां प्रांची खरे के अनुसार प्रांजल ने गंभीरता से पढ़ाई करने के साथ उसे इंजाय भी करते हैं। प्रांजल ने 8 से 10 घंटे पढ़कर आईआईटी जेईई की परीक्षा में ऑल इंडिया में दसवीं रैंक हासिल की थी, जिसके बाद अब फिर एक बड़ा मुकाम पाया है। प्रांजल की बहन नव्या खरे भी हैदराबाद ट्रिपल आईटी में कम्प्यूटर साइंस की छात्रा हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal