लखनऊ। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले पूर्ण बजट सत्र में आज भी हंगामा जारी है। दो दिन के अवकाश के बाद आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विधान परिषद में विपक्षी दलों ने प्रदेश की ध्वस्त कानून-व्यवस्था का मामला उठाकर हंगामा शुरु कर दिया। इसके बाद सदन को आधा घंटा तक बाधित कर दिया गया। विधान परिषद सभापति ने सदन की कार्यवाही के स्थगन की समयसीमा 12 बजे तक बढ़ायी।
विधान परिषद में आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के साथ बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने इलाहाबाद में दो दिन पहले दलित छात्र की हत्या का मामला उठा दिया। इनके साथ ही कांग्रेस ने प्रदेश की ध्वस्त कानून-व्यवस्था के लिए सरकार को घेरा। इसके बाद तो समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सपाइयों को आतंकी कहने पर हंगामा कर दिया। इनके हंगामा करने के कारण सदन की कार्यवाही आधा घण्टे के लिए स्थगित कर दी गई है।