जैन समाज के 16 पढ़े-लिखे युवक-युवतियां आम जीवन की चकाचौंध को त्यागकर जैन धर्म की दीक्षा लेने जा रहे हैं। इनकी दीक्षा के लिए बोरीवली के प्रमोद महाजन मैदान में 19 से 22 जनवरी तक ‘विजय प्रस्थान महोत्सव’ आयोजित किया गया है। महोत्सव जैन आचार्य युगभूषणसुरीजी (पंडित महाराज साहेब) के मार्गदर्शन में होगा। आपको बता दें कि दीक्षा लेने वालों में आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजिनियर की पढ़ाई कर रहे संकेत समेत कई पढ़े लिखे युवा हैं।
दीक्षा कार्यक्रम 22 जनवरी सुबह 5.30 बजे शुरू होगा। इसमें अलग-अलग पृष्ठभूमि के 16 युवा आधुनिक और आरामदायक जीवन को छोड़कर संन्यास के ‘विजय पथ’ पर प्रवेश करेंगे। जैन समाज की तीन बड़ी संस्थाओं-ज्योत इंडिया, कल्याण मित्र परिवार और गीतार्थ गंगा के तत्वावधान में हो रहे दीक्षा महोत्सव का साक्षी बनने के लिए ‘विजय प्रस्थान उत्सव समिति’ ने मुंबई और देश भर से 75,000 से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया है
ये लेंगे दीक्षा
इसमें 29 साल के एक गैर-जैन भी हैं, जिनका नाम संकेत पारेख है। वह आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजिनियरिंग में बीटेक + हैं। इसके अलावा बीकॉम तक पढ़े 45 साल के चेतन देधिया और 41 साल के चंद्रेश पोलादिया, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा प्राप्त 39 साल के प्रीतेश लोधया और उनकी एमए पास पत्नी हेमल लोधया और बेटी याशिका लोधया, एमएससी पास 32 साल के विरल देधिया, आईटी में बीएससी और वेब डिजाइनर 26 साल की परीन शाह, बीएससी पास 42 साल की कीर्तिका अशोक देधिया अपनी दो जुड़वां बेटियों- ख्याति और खुशबू देधिया, एमबीए करने वाली 26 साल की स्नेहा कटारिया, कानून की पढ़ाई कर रहीं 20 साल की दृष्टि देधिया, संगीत विशारद् 21 साल की प्रिया फुरिया और पेशे से शिक्षक 42 साल की मीता देधिया अपने बेटे धर्मिल देधिया के साथ दीक्षा लेंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal