अरुणाचल प्रदेश से मोदी त्रिपुरा रवाना हुए जहां वह शांति बाजार और अरगतला में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

त्रिपुरा में लेफ्ट और बीजेपी की टक्कर

त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा में वामदलों के 49 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के 10 सदस्य हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 50 सीटों पर चुनाव लड़ा था हालांकि वह अनेक सीटों पर जमानत भी नहीं बचा सकी थी. इस चुनाव में सीपीएम को 48.11 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे जबकि कांग्रेस को 36.53 प्रतिशत वोट मिले. बीजेपी का मत प्रतिशत 1.54 रहा था. हालांकि इस बार चुनाव में टक्कर बीजेपी और सीपीएम के बीच बताई जा रही है. इसी वजह से पीएम मोदी पूर्वोत्तर में प्रचार अभियान के लिए जुटे हुए हैं.

51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी

त्रिपुरा में बीजेपी 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और 9 सीटें उसने सहयोगियों के लिए छोड़ी हैं. त्रिपुरा विधानसभा में सीटों की संख्या 60 है. त्रिपुरा में 18 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे और 3 मार्च को परिणामों की घोषणा की जाएगी. 3 मार्च को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. 14 मार्च को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.