अमेरिका की एक अदालत में 67 वर्षीय भारतीय नागरिक ने अनुचित तरीके से अमेरिका की नागरिकता हासिल करने की कोशिश का दोष स्वीकार कर लिया है. न्याय विभाग ने सोमवार को बताया कि हरपाल सिंह नाम के एक भारतीय व्यक्ति ने अमेरिकी नागरिकता हासिल करने के लिए गलत तरीकों का का इस्तेमाल किया है. आरोपी युवक पर धोखाधड़ी का आरोप है. जिसके अंतर्गत युवक को दस साल तक की सजा हो सकती है. उसे पांच अगस्त को सजा सुनाई जाएगी.

मामले में दाखिल दस्तावेजों और अदालत में दिए बयानों के अनुसार, सिंह ने मार्च 1992 में भारतीय पासपोर्ट पर लॉस ऐन्जिलिश अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पर्यटक के तौर पर देश में प्रवेश किया था. उसे प्रवेश से रोक दिया गया क्योंकि प्रवेश वीजा फर्जी था और उसे हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद सिंह ने अमेरिका में शरण के लिए आवेदन दिया और उसे बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया.
उसने बार-बार अमेरिका में शरण के लिए आवेदन दिए लेकिन उसके आवेदनों को खारिज कर दिया गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal