अमेरिका के हवाई प्रांत में किलायू ज्वालामुखी से निकल रहा लावा समीप के एक बिजली संयंत्र तक पहुंच गया है। राज्य सरकार द्वारा संचालित पुना जियोथर्मल कंपनी (पीजीवी) संयंत्र में भूमिगत कुओं के जल को भाप में तब्दील कर बिजली पैदा की जाती है। लावा भरने से संयंत्र में विस्फोट ना हो और कुओं में भरे ठंडे पानी से हानिकारक धुआं ना निकले, इसके लिए बचावकर्मी कई उपाय कर रहे हैं।
पानी के संपर्क में आने से लावा अम्लीय धुएं में बदल जाता है। इसमें हाइड्रोक्लोरिक एसिड के साथ, भाप और ज्वालामुखी के छोटे कण शामिल होते हैं। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कोई खतरा नहीं हैं लेकिन लावा के प्रवाह को नहीं रोकने पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है।