नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी हाशिम अमला ने टेस्ट क्रिकेट में कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इस सिलसिले में उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. अमला ने टेस्ट क्रिकेट में सौ कैच पूरे कर लिए है. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अमला ने मिचेल मार्श का कैच लेकर सौ कैच पूरे किए.अमला के नाम दर्ज हुए ये शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले चौथे अफ्रीकी खिलाड़ी बने

दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड जैक कालिस के नाम दर्ज है. कालिस ने 196 कैच लपके हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ग्रैम स्मिथ है. स्मिथ ने 166 कैच लिए हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर एबी डिविलियर्स हैं. डिविलियर्स ने अब तक 133 कैच लिए हैं. अब चौथे स्थान पर अमला आ गए हैं. अमला ने 100 कैच पूरे कर लिए हैं. (इस लिस्ट में विकेटकीपर्स के कैच शामिल नहीं हैं)

गौरतलब है कि हाशिम अमला ने अब तक 114 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 8786 रन बना चुके हैं. इस दौरान अमला ने 28 शतक और 38 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने 4 दोहरे शतक भी जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट में अमला का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 311 रन है.

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच डरबन में खेला जा रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहली बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में ऑल आउट होने तक 351 रन बनाए. वहीं इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में ऑल आउट होने तक 162 रन बनाए. इस दौरान अमल बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं एबी डीविलियर्स 71 रन बनाकर नाबाद रहे. अब ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी खेल रही है.