अभी-अभी : सीएम योगी जा रहे हैं गोरखपुर बोले, दोषियों को छोडूंगा नहीं

अभी-अभी : सीएम योगी जा रहे हैं गोरखपुर बोले, दोषियों को छोडूंगा नहीं

UP के CM योगी आदित्यनाथ खुद गोरखपुर जा रहे हैं। वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री JP नड्डा के साथ गोरखपुर के BRD  अस्पताल जाएंगे। उन्होंने जाने से पहले कहा कि मैं खुद जाकर देखूंगा कि सच्चाई है क्या, जो भी दोषी होगा वो बचेगा नहीं। अभी-अभी : सीएम योगी जा रहे हैं गोरखपुर बोले, दोषियों को छोडूंगा नहीं

वहीं UP के गोरखपुर BRD मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी से 48 मौतों के बाद पहुंचे प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अनिता भटनागर जैन ने बैठक तो तीन घंटे तक की लेकिन, जब मरीजों की स्थिति देखने की बारी आई तो मात्र छह मिनट का ही समय निकाल सके।

मंत्री और अफसर तो एक ही वार्ड का निरीक्षण कर निकलना चाहते थे लेकिन, मीडियाकर्मियों के दबाव पर उन्हें दूसरे वार्ड में भी जाना पड़ा। यहां तक कि उन्होंने तीमारदारों तक से हालात के बारे में पूछना गंवारा नहीं समझा।

अभी-अभी: गोरखपुर घटना को लेकर सीएम योगी ने किया बड़ा वादा, सभी को मिलेगा…

दोनों मंत्री व अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य शाम 4:10 बजे बाल रोग विभाग पहुंचे। यहां दो मिनट मास्क पहनने में लगाया और सीधे सघन चिकित्सा कक्ष के एल वार्ड में पहुंचे। उनके साथ डीएम राजीव रौतेला भी थे। इस वार्ड में दो मरीजों के बेड पर पहुंचे और उन्हें देखते हुए वापस दरवाजे पर आ गए।

यहां एक मिनट तक डाक्टरों और नर्सों से बात की। इस बीच पहुंचे बाल रोग विभाग के डॉ. कफील खान से जानकारी ली और बाहर निकल गए। सभी बाहर जाने को मुड़े थे कि मीडियाकर्मियों ने वार्ड का निरीक्षण करने के लिए बुलाया।

 कैमरे का फ्लैश चमकने लगा तो मजबूरी में मंत्रियों और अफसरों को वहां जाना पड़ा लेकिन, अनमने ढंग से दो मरीजों के बेड तक जाकर सभी वापस बाहर आ गए और मास्क हटाकर सीधे कार में बैठकर सर्किट हाउस को रवाना हो गए। जब वह रवाना हुए उस समय शाम के 4:18 बजे थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com