रिलायंस जियो 3जी स्मार्टफोन यूजर्स को एक बड़ी खुशखबरी देने वाला है। दरअसल, रिलायंस जियो की 4जी सर्विसेस का इस्तेमाल अगले महीने से 3जी यूजर्स भी कर पाएंगे। खबरों की मानें तो, कंपनी दिसंबर के अंत में एक नया ऐप जारी करने वाली है, जिसे 3जी फोन में इंस्टॉल करने के बाद, आसानी से जियो 4जी सिम का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस योजना के मुताबिक, 1 जनवरी से 3जी स्मार्टफोन यूजर्स भी हैप्पी न्यू ईयर ऑफर का लुत्फ उठा सकेंगे जिसमें यूजर्स को 31 मार्च 2017 तक मुफ्त कॉलिंग, एसएमएस, डाटा मिलेगा।
इसलिए कंपनी ने लिया कंपनी यह फैसला
5 सितंबर 2016 को आधिकारिक लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने देशभर में काफी तेजी से ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है। अगर आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो अब तक जियो देशभर के 5.2 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को अपने नेटवर्क पर ला चुका है। जाहिर है कि देश में ज्यादातर फीचर फोन और 3जी स्मार्टफोन यूजर्स हैं। ऐसे में 3जी यूजर्स को अपने साथ जोड़ने का फैसला 3जी यूजर्स को कंपनी की तरफ आकर्षित कर सकता है। अगर कंपनी 3जी ऐप लॉन्च कर देती है तो जियो यूजर्स की संख्या में और तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है।आपको बता दें कि जियो की सर्विसेस केवल 4जी यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, जियोफाई के जरियो 3जी यूजर्स भी जियो सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन 3जी के लिए कोई आधिकारिक सर्विस नहीं है। इसलिए जियो ने 3G यूजर्स को अपने साथ जोड़ने का एक तरीका निकाला है।