बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान शाहरुख़ ने अपने साथी कलाकार कैटरीना कैफ के साथ एक डार्क सेल्फी शेयर की है. जिसे लेकर कैट थोड़ी परेशान हैं. शाहरुख ने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “कैटरीना कैफ, मेरी डार्क सेल्फी से बहुत परेशान हुईं, फोटोग्राफी गेम को उन्होंने खुद सुधारा. यह फोटो लेना उनके अद्भुत प्यार का नमूना है.”
शाहरुख ने डार्क सेल्फी ट्वीट करते हुए लिखा, “मैंने ‘जीरो’ की शूटिंग के लिए जाते हुए तस्वीर ली थी. ट्रैफिक में इतना समय लग गया कि इसके सारे रंग ही उड़ गए.”
फ़िलहाल इस फोटो को कैट ने पसंद नहीं किया है. अब तक इस फोटो पर 9 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. बता दें कि दोनों ही स्टार्स आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जीरो’ में नजर आएंगे. इसमें अनुष्का शर्मा भी हैं. फिल्म के टीजर में शाहरुख एक बौने के रूप में नजर आ रहे हैं, जो बॉलीवुड के शौकीन हैं. यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.