अब वोडाफोन 4G डेटा पैक के साथ मिलेगा डबल ऑफर, ये हैं पूरे ऑफर्स

vodafone1024_1481180053_749x421वोडाफोन ने अपने डेटा पैक्स की कीमतें लगभग 50 फीसदी तक कम कर दी हैं. हालांकि ऐसा आधिकारिक नहीं है, लेकिन कंपनी ने अपने पुरानी स्कीम के ही तहत डबल 4G डेटा की शुरुआत की है. यानी 255 रुपये में 1G 4G डेटा के बदले अब यूजर्स को 2GB 4G डेटा दिया जाएगा.

डबल डेटा के तहत दिए जाने वाले एक्स्ट्रा डेटा की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी. उदाहरण के तौर पर 6GB 4G डेटा 459 रुपये का मिलेगा जबकि 559 रुपये में 8GB 4G डेटा मिलेगा, इसकी तरह 999 रुपये के पैक में 20GB 4G डेटा मिलेगा और 1,999 रुपये में 40GB 4G डेटा दिया जाएगा.

दिल्ली-एनसीआर वोडाफोन बिजनेस हेड अपूर्व मेहरोत्रा ने कहा है , ‘हमें विश्वास है कि इस नए प्लान से कस्टमर्स को और बेहतर मोबाइल एक्सपीरिएंस मिलेगा’

गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने अपने फ्री वेलकम ऑफर की अवधि बढ़ा दी है. यानी अब यह 31 मार्च तक चलेगा. ऐसे में पहले तो दूसरी टेलीकॉम कंपनियों ने समझा की 31 दिसंबर को जियो का ऑफर खत्म हो जाएगा इसलिए सीमित समय के लिए उन्होंने ऑफर शुरू किया था. लेकिन अब जियो ऑफर बढ़ने के बाद वोडाफोन ने नए फर्स देने शुरू किए हैं.

इसके अलावा बीएसएनएल भी अपने नए 148 रुपये के प्लान के साथ तैयार है जिसके तहत महीने भर के लिए कॉलिंग फ्री मिलेगी और 300 MB डेटा भी फ्री मिलेगा. इतना साफ है कि जियो के बाजार में आने से मौजूदा टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com