अगर आप साइकिल चलाते हैं और यह सोचते हैं कि आप कैसी भी साइकल चलाएंगे आपका कोई चालान नहीं काट सकता तो आप बिल्कुल गलत हैं। क्या आप यह सोच सकते हैं कि ट्रैफिक पुलिस किसी भी साइकिल चालक तेज साइकिल चलाने और बिना हेलमेट पहनने पर चालान काट सकती है?
अगर नहीं सुना है तो, जान लें हम आपको केरल की हैरान करने वाली घटना के बारे में बता रहे हैं। जहां केरल पुलिस ने एक साइकिल चालक का तेज साइकिल चलाने और हेलमेट न पहनने पर चालान काट दिया। इस घटना के बारे में लोगों को बुधवार को तब पता चला जब कासिम नाम के व्यक्ति ने अपने साथ हुई घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के रहने वाले कासिम को केरल के कासरगोड जिले में कुम्बाला हाइवे पुलिस ने रोक दिया। यह घटना पिछले सप्ताह की है, जहां पुलिस ने कासिम को तेज साइकिल चलाने पर 2,000 रुपये का जुर्माना भरने को कहा।
हालांकि, जब कासिम ने बताया की उसकी रोज की इनकम 400 रुपये है और वो 2,000 रुपये का जुर्माना नहीं भर सकता है तब पुलिस ने कासिम का 500 रुपये का चालान काटा। पुलिसवालों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने कासिम की साइकिल को पंचर भी कर दिया।