अंडे के साथ भूल कर भी न करना ये भूल, पड़ जाएंगे लेने के देने...

अंडे के साथ भूल कर भी न करना ये भूल, पड़ जाएंगे लेने के देने…

आप शायद ये बात न जानते हों कि एक अंडे के साथ की गई एक भूल बड़े धमाके में तब्दील हो सकती है। यह धमाका आपको हिला कर रख सकता है। इसलिए अंडे के साथ की गई ये भूल आपको बेहद भारी भी पड़ सकती है।  अंडे के साथ भूल कर भी न करना ये भूल, पड़ जाएंगे लेने के देने...

जी हां… इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़का माइक्रोवेव ओवन में उबला हुआ अंडा गर्म करते हुए दिखाया गया है। उसके बाद जब वह उसे बाहर निकालकर तोड़ता है तो अंडा फट कर बिखर जाता है। 

ये बात भी सच है कि माइक्रोवेव हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। ऐसे में आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि अगर उबले अंडों को ओवन में गर्म किया तो भारी नुकसान हो सकता है। इस बात को आप हलके में न ले तो अच्छा है, क्योंकि माइक्रोवेव ओवन में गर्म किया हुआ उबला अंडा फटने से आपकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है।

दरअसल, माइक्रोवेव ओवन में उबले अंडे को गर्म करने पर इसके अंदर का तापमान बढ़ जाता है। इसकी वजह से कई बार अंडे का कुछ हिस्सा भाप बन जाता है। जबकि माइक्रोवेव की तरंगें एग शेल को इतना गर्म नहीं करती हैं। 

इसलिए गर्म करने पर एग शैल क्रेक नहीं होता है। लेकिन जैसे ही अंडे को तोड़ते हैं तो वह फट जाता है। कई बार देर तक उबले अंडे को माइक्रोवेव में गर्म करने पर वह ओवन के अंदर ही टूट कर बिखर जाता है। इससे ओवन गंदा होता है।

माइक्रोवेव कंपनियों को ब्रिटिश मेडिकल जर्नल ने उबले अंडे को गर्म न करने की चेतावनी लिखने की बात कही थी। हालांकि भारत में कंपनियां ऐसी कोई चेतावनी जारी नहीं करती। जबकि इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी ऐसा करने से जा चुकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com