देहरादून: स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेने उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू पहुंचे। इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि युवाओं को अपनी मातृ भाषा, संस्कृति और सभ्यता को नहीं भूलना चाहिए। अंग्रेजी को चश्मा के रूप में उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदी में पढ़ाई अनिवार्य हो और अंग्रेजी को सेकेंडरी रूप से इस्तेमाल किया जाए।

इस बार समारोह की खासीयत यहा है कि छात्रों ने जहां सफेद कुर्ता पजामा व भगवा पटका पहना, वहीं छात्राओं का ड्रेस कोड साड़ी रहा। उप राष्ट्रपति के साथ ही समारोह में राज्यपाल डॉ केके पाल, सीएम त्रिवेंद्र रावत, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।
उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। समारोह में वह यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों के छह टॉपरों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर 802 छात्रों को डिग्री का वितरण भी किया गया। उधर, उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए 313 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही पीएसी की ड्यूटी भी लगाई गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal