क्रोध पर नियंत्रण रखें वरना बने हुए काम भी बिगड़ सकते हैं। प्रेम प्रसंगों में अनावश्यक रूप से तकरार संभव है।
सफलता की पहली सीढ़ी होती है -सहयोग। आज के दिन आपको किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद सफलता के रास्ते खोल सकती है।
आपके कार्यक्षेत्र में आज आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, पर आज आपकी कड़ी मेहनत रंग लाएगी और आप अपने कार्य में अंततः सफल साबित होंगे।
आपकी मिलनसार प्रकृति आज आपको महत्वपूर्ण कार्यों में सहयोग और सफलता प्रदान करेगी। अपनी इस मिलनसार प्रकृति का आज भरपूर लाभ लें।
पारिवारिक वाद-विवाद से आज खुद को बिलकुल अलग रखें, अन्यथा अनावश्यक मानसिक चिड़चिड़ापन आपका सारा दिन ख़राब कर सकता है।
दाम्पत्य जीवन में छोटी-मोटी बातें कलह का कारण बन सकती है, जितना भी सम्भव हो इन सब बातों से खुद को अलग रखें।
आर्थिक मामलों में सोच समझ कर निर्णय लें। सम्भव हो तो आज के दिन न ही किसी से क़र्ज़ लें और न ही किसी को कर्ज़ दें।
बिगड़े हुए काम फिर से बनने के आसार हैं, प्रयास तेज़ कर दें। व्यापारियों के लिए लाभ वाला दिन।
बिगड़े हुए काम फिर से बनने के आसार हैं, प्रयास तेज़ कर दें। व्यापारियों के लिए लाभ वाला दिन।