अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्कॉटलैंड पहुंच गए हैं। इस बीच उनकी यात्रा के विरोध में हजारों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। बीबीसी के अनुसार, ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया शुक्रवार को रात 10.10 बजे प्रेस्टविक हवाईअड्डे पर पहुंचे। वह ब्रिटेन का दो दिवसीय दौरा समाप्त करने के बाद स्कॉटलैंड पहुंचे हैं।
ट्रंप के स्कॉटलैंड पहुंचने से पहले ग्लासगो में हजारों प्रदर्शनकारी जॉर्ज स्क्वायर पर इकट्ठा हो गए। हवाईअड्डे पर स्कॉटलैंड के सचिव डेविड मुंडेल ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि वह ब्रिटेन सरकार की ओर से ट्रंप की अगुवाई कर खुश हैं। ट्रंप यह सप्ताहांत आयरशायर में अपने टर्नबेरी गोल्फ रिसॉर्ट में गुजारेंगे। ट्रंप की मां स्कॉटिश थीं।