उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक लाख के इनामी बदमाश का एनकाउंटर हुआ है। आरोपी बदमाश सिराज अहमद सुल्तानपुर के बहुचर्चित अधिवक्ता आजाद हत्याकांड में डेढ़ साल से फरार चल रहा था। मुठभेड़ सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र में हुई।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने बुधवार की सुबह गंगोह थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक लाख रुपये के इनामी बदमाश सिराज को मुठभेड़ में मार गिराया। सुल्तानपुर जिले के निवासी सिराज को एसटीएफ मेरठ की टीम ने करीब 6:00 बजे सुबह घेर लिया था, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ की मेरठ इकाई को सिराज के गंगोह क्षेत्र में छिपे होने की सूचना मिली थी। इस मुखबिर की सूचना के आधार पर, टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्र को घेर लिया। जैसे ही एसटीएफ की टीम ने बदमाश सिराज को आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया, उसने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सिराज गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर के बहुचर्चित अधिवक्ता आजाद हत्याकांड में मुख्य आरोपी और एक लाख रुपये के इनामी बदमाश सिराज अहमद को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया। सिराज अहमद, सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के लोलेपुर गांव का रहने वाला था।
सरेराह की गई थी अधिवक्ता की हत्या
बताते चलें कि 8 अगस्त 2023 की शाम सुल्तानपुर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता आज़ाद अहमद की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में हत्या का मुख्य आरोपी सिराज अहमद सामने आया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था।
एक लाख का इनाम… एसटीएफ को थी तलाश
अधिवक्ता आज़ाद हत्याकांड में वांछित होने पर पुलिस ने सिराज पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ को भी लगाया गया था। लगातार दबिश के बावजूद वह पुलिस की पकड़ से बाहर था।
असलहे बरामद
मुठभेड़ स्थल से एसटीएफ ने एक मोटरसाइकिल, 30 बोर और 32 बोर की दो पिस्टल, दोनों बोर के भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस, चार मोबाइल फोन, दो वाई-फाई डोंगल, एक छोटा बैग और आधार कार्ड समेत अन्य कागजात बरामद किए हैं।
30 संगीन मुकदमों का अपराधी
पुलिस के अनुसार, सिराज अहमद का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा था। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हत्या, हत्या के प्रयास और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) जैसी गंभीर धाराओं में करीब 30 मुकदमे दर्ज थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal