आगरा से अलीगढ़ तक एक्सप्रेस-वे, एक घंटे में होगा सफर

आगरा से अलीगढ़ तक हाथरस से होते हुए प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का काम अब रफ्तार पकड़ेगा। करीब 65 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे का काम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। सर्वे पूरा होने के बाद अब निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से आगरा से अलीगढ़ की दूरी सिर्फ एक घंटे में तय की जा सकेगी।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने आगरा-अलीगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का सर्वे पूरा कर लिया है। सर्वे के बाद सामने आया कि एक्सप्रेसवे पर 49 फुट ओवरब्रिज, अंडरपास और रेलवे ओवरब्रिज भी बनाए जाएंगे। इससे आसपास के गांवों के लोगों को भी आवागमन में आसानी होगी और इन गांवों का विकास होगा। कार्यदायी संस्था ने रूट का सर्वे कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। दिसंबर 2027 तक इस पर आवागमन शुरू कराए जाने का लक्ष्य तय किया है।

पहले चरण में 36.9 व दूसरे में 28 किमी का होगा निर्माण
एनएचएआई के परियोजना निदेशक संदीप यादव ने बताया कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे 65 किमी का है। इसका बजट 1536.9 करोड़ रुपये है। पहले चरण में 36.9 किमी का निर्माण होगा। इसकी लागत 820.40 करोड़ रुपये है और दूसरे चरण में 28 किमी मार्ग का निर्माण होगा। इसका बजट 716.50 करोड़ रुपये है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com