है ये रिस्पॉन्सबिलिटी फिर भी इसमें फन
ढूंढूं मैं ढूंढूं मेरे बेटे की दुल्हन…
कुछ इसी मकसद से यह इजराइली पिता चीन की राजधानी बीजिंग की सड़कों पर घूम रहा है। आमतौर पर, वो भी अरेंज मैरेज के मामलों में ही, माता-पिता बेटे की दुल्हन ही ढूंढ़ते हैं। लेकिन ये जनाब अपने बेटे के लव को अरेंज करने निकले हैं…
यह मूल रूप से इजराइल के रहने वाला हैं लेकिन पिछले कई सालों से चीन की एक इंवेस्टमेंट कंपनी में काम कर रहे हैं। इनका बेटा भी बीजिंग में ही रहता है और नौकरी करता है।
सालों से यहां रहते-रहते चीन इन जनाब को इतना भा गया कि अब इनकी चाहत है कि बहू भी इसी देश की हो। इसलिए वह इन दिनों बेटे के लिए गर्लफ्रेंड ढूंढ़ रहे हैं जो भविष्य में उनकी बहू बने।
‘शांघाइटिस्ट’ में छपी खबर के अनुसार ये पिता अपनी छाती पर एक बोर्ड लगाकर घूम रहे हैं जिसमें बेटे के सारे गुणों का बखान है। हालांकि, रिपोर्ट में न तो इस शख्स के नाम का जिक्र है और न ही बेटे का नाम उजागर किया गया।
इस शख्स के बेटे की उम्र 23 साल है और उसने चीन की ही पेकिंग यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वह बीजिंग में नौकरी कर रहा है और साल में पौने आठ लाख रुपये की सैलरी पाता है।
जरा सोचिए, अगर आपके बाबू जी भी ऐसा ही कुछ क्रांतिकारी करने निकल पड़े, तो आपका क्या होगा!