हवाई के कीपू वॉटरफॉल पर हर साल बड़ी संख्या में लोग घूमने पहुंचते हैं। वॉटरफॉल में एक पूल है जिसे डेथ ऑफ पूल कहा जाता है। ये देखने में बेहद खूबसूरत है, लेकिन ये कितना खतरनाक हो सकता है किसी की मौत भी हो सकती है इसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी। देखिए इस पूल की फोटोज और वीडियो।
तस्वीर में नज़र आ रहे ये तीन युवा हवाई के डेथ ऑफ पूल में मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। लेकिन कुछ ही पल में इनकी जिंदगी बदल गई।
ये तीनों लड़के पानी में मज़े ले रहे थे। इसी कुछ सेकेंडों में पूल में पानी का स्तर बढ़ गया।
हवाई में डेथ ऑफ पूल नाम से मशहूर इस जगह पर एक पल में पानी सामान्य होता है तो दूसरे ही पल पानी का स्तर बढ़ जाता है। इसे सिंकहोल भी कहा जाता है।
ये पानी में कूद तो गए, लेकिन उनके लिए बाहर निकलना दूभर हो गया। इन्हें जिसने भी देखा उन्हें यही लगा कि ये पानी के अंदर समा जाएंगे।
इन तीनों की मस्ती इन पर भारी पड़ रही था। बाहर निकलने के लिए तीनों ने काफी मशक्कत भी की। आगे क्या हुआ ये देखने के लिए इस वाडियो पर क्लिक करें।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal