नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में सेना की तैनाती पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बयान दिया है। पर्रिकर ने कहा है कि बंगाल में सेन की तैनाती एक रुटी अभ्यास है। पिछले 15 से 20 साल से ये अभ्यास जारी है। उन्होंने कहा कि सेना पर सवाल उठाए जाने से दुख हुआ। 2015 में भी 19,21 तारीख को ऐसा अभ्यास हुआ था।
दरअसल पश्चिम बंगाल के विभिन्न टोल प्लाजाओं पर अचानक सेना की तैनाती कर दी गई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सतर्क हो गई। उन्होंने राज्य सचिवालय नवान्न पर डेरा डालते हुए इसे इमरजेंसी जैसे हालात करार दे दिया। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर स्थिति है और वो तब तक सचिवालय पर रहेंगी जब तक सेना नहीं हटती।