
जानकारी के अनुसार मनगवां पुलिस को सुबह बस स्टैंड में एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीआई समरजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना एसपी को भी दे दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी पंचनामा तैयार करने लगे।
लाश को उठ खडा देख सभी सन्न रह गए
इसी बीच शव की पहचान के लिए टीआई समरजीत सिंह ने शव को जैसे ही टटोलना शुरू किया युवक उठकर बैठ गया। यह नजारा देख सभी सन्न रह गए। हालांकि पुलिस को राहत मिली। इसके बाद पुलिस युवक को पुलिस थाना ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
टीआई श्री सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी पंचनामा तैयार कर रही थी। इसी बीच युवक उठकर बैठ गया था, जिससे पूछताछ की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal