मुंबई: स्टार आलराउंडर हरमनप्रीत कौर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 फरवरी से पोटचेफ्सट्रूम में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी. हरमनप्रीत के साथ स्मृति मंधाना को उप कप्तान बनाया गया है. अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने मंगलवार को टी20 टीम का चयन किया जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला के बाद पांच टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी. विश्व कप उप विजेता कप्तान मिताली राज तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगी.
टी20 विशेषज्ञ अनुजा पाटिल को भी 15 सदस्यीय टीम में लिया गया है. आलराउंडर राधा यादव और विकेटकीपर नुजहत परवीन टीम में शामिल नये चेहरे हैं. मोना मेशराम, विकेटकीपर सुषमा वर्मा, एकता बिष्ट और पूनम राउत को टी20 टीम में जगह नहीं मिली है. मुंबई की 17 वर्षीय जेमिमा रोड्रिग्स को भी टी20 टीम में लिया गया है. वह वनडे टीम में भी शामिल हैं.
टी20 श्रृंखला का पहला मैच 13 फरवरी को पोटचेफ्सट्रूम में खेला जाएगा. उसके बाद के मैच ईस्ट लंदन (16 फरवरी), जोहानिसबर्ग (18 फरवरी), सेंचुरियन (21 फरवरी) और केपटाउन (24 फरवरी) में होंगे.
टी20 टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंदाना (उपकप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर), पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal