नई दिल्ली, जेएनएन। डब्ल्यूडब्ल्यूई में ट्रिपल एच के नाम से मशहूर पॉल माइकल लेवेस्क्यू ने शनिवार को यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुए लाइव इवेंट में पूर्व चैंपियन और भारतीय पहलवान जिंदर महल को शिकस्त दी। मार्की क्लैश के फाइनल मुकाबले में जिंदर और ट्रिपल एच ने अपने वर्चस्व का अच्छा नमूना पेश किया। प्रशंसकों से भरे स्टेडियम में ट्रिपल एच के समर्थक ज्यादा दिखे।
शुरुआत में जिंदर ने ट्रिपल एच को रिंग के चारों ओर पछाड़ा, लेकिन 48 साल के ट्रिपल एच ने जल्द ही वापसी कर ली। ट्रिपल एच ने इस दौरान अपने सिग्नेचर मूव भी दिखाए, जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। ट्रिपल एच ने जिंदर महल की बाहों को पीछे की तरफ मोड़ दिया, जिसको जिंदर सहन नहीं कर सके और आखिर में वह विजेता साबित हुए। जब जिंदर हारकर बाहर जा रहे थे तो ट्रिपल एच ने उन्हें रिंग में दोबारा बुलाया और माफी मांगने को कहा। ट्रिपल एच ने साथ ही कहा कि भारत अच्छे हाथों में है। वहीं महल ने कहा कि अब जब अगली बार डब्ल्यूडब्ल्यूइ भारत आएगा तो वो ही चैंपियन बनेंगे।