लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकार भले ही पुलिस को मित्र बनाने का प्रयास करे, लेकिन यह खलनायक ही बन रही है। राज्य में पुलिसवालों की दबंगई का आलम यह है कि दारोगा बाबू कोतवाली में ही महिला को बुलाकर पूरे बदन की मसाज करवा लेते हैं और कोई चूं तक नहीं कर पाता।
हरदोई जिले के शहर कोतवाली पुलिस चौकी का है। इस चौकी में परसों एक फरियादी शिकायत लेकर पहुंचा तो वह सन्न रह गया। यहां पर सब इंस्पेक्टर संजय यादव कोतवाली परिसर में अपने कमरे के बाहर एक महिला से बॉडी मसाज करा रहे थे। जब उसने मामले दर्ज कराने का अनुरोध किया तो दारोगा संजय यादव ने उसे भगा दिया। इसके बाद उसने दूर से इस मामले को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
दारोगा के महिला से बॉडी मसाज कराने के फोटो के वायरल होने के बाद समाज सेवी और महिला संघटन ने मामले का जोरदार विरोध विरोध किया। आरोपी एसआई संजया यादव की बर्खास्तगी की मांग बुलंद की है।
बताया जा रहा है महिला फरियादी किसी मामले में शिकायत लेकर कोतवाली आई थी, लेकिन उसकी शिकायत लिखने के एवज में सब इंस्पेक्टर ने बॉडी मसाज करवाया। दूसरे शिकायतकर्ता अपने मोबाइल से इसकी फोटो ले ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
महिला से मालिश कराने वाले सब इंस्पेक्टर संजय यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता ने बताया कि हरदोई के कोतवाली नगर में आयी पीडि़ता से सब इंस्पेक्टर संजय यादव ने शरीर की मालिश करायी। किसी ने इसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। पुलिस महानिदेशक ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच कराने और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश हरदोई के पुलिस अधीक्षक को दिये।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal