बॉलीवुड ग्लैम गर्ल करीना कपूर खान बॉलीवुड हर अवतार में दीवा नजर आती हैं इसमें कोई दो राय नहीं. यहां तक की प्रेग्नेंसी में भी करीना स्टाइल सैग्मेंट्स में सबसे टॉप पर नजर आईं. अब करीना ने बॉलीवुड फैन्स को एक नई स्टाइल स्टेटमेंट देने की ठानी है और वो है उनका जिम लुक. आए दिन करीना कपूर की तस्वीरें फैशन पेज पर जिम लुक में रिडर्स का ध्यान आकर्षित करती है.
मिलिट्री प्रिंट टी शर्ट में करीना का ये अंदाज कैसा लगा?
पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट को कम करने के लिए करीना जिम में खूब मेहनत करती नजर आ रही हैं और वह वापिस शेप में लौट भी चुकी हैं. व्हाइट सिंपल टी शर्ट में करीना कूल स्टाइल में दिख रही हैं.
अकसर अपनी बेस्टी अमृता संग नजर आने वाली करीना कपूर के इस लुक को देखकर ये कहा जा सकता है कि सिर्फ लूस टी शर्ट ही नहीं बल्कि स्किन टाइट टी शर्ट्स भी जिम वॉडरोब में शामिल कर सकते हैं.
अक्षय की फिल्म टॉयलेट ऑनलाइक लीक, अक्षय ने फैन्स से कहा…
करीना कपूर आए दिन स्टाइलिश जिम आउटफिट्स में नजर आती हैं. टाइट्स के साथ करीना का ये स्टाइल वाकई आई कैची है
करीना जिम के दौरान नियोन कलर स्पोर्ट ब्रा में कूल नजर आती हैं.Yogen Saha
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal