नई दिल्ली: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पांचवां मुकाबला पोर्ट एलिजाबेथ में कल खेला जायेगा. इसके लिए भारतीय टीम रविवार को पोर्ट एलिजाबेथ पहुंची. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है. अगर यह मैच जीत जाती है तो कोहली के नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो जायेगा. टीम इंडिया का पोर्ट एलिजाबेथ में पारम्परिक तरीके से स्वागत हुआ. बीसीसीआई ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया होटल में जा रही है. इसमें हार्दिक पांड्या डांस करते भी दिखे.
पोर्ट एलिजाबेथ का मैदान भारतीय टीम के लिए बहुत ही खराब साबित रहा है. यहां टीम इंडिया ने अब तक खेले सभी पांच वनडे मैच हारे हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली के सामने ये बड़ी चुनौती होगी कि वो इस मैदान में हार के सिलसिले को तोड़ें. इस मैदान में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड जैक कालिस के नाम दर्ज है. कालिस ने 18 मैचों में 670 रन बनाए हैं. वहीं टीम के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 15 मैचों में 464 रन बनाए हैं. 2011 में खेले गए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबला में विराट कोहली खेल चुके हैं. उस मैच में कोहली महज 1 रन ही बना पाए थे.
बता दें कि सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया था. इसके बाद दूसरा वनडे मैच सेंचुरियन में खेला गया. इस मैच को भारत ने 9 विकेट से जीत लिया. तीसरा वनडे मुकाबला केपटाउन में खेला गया. इस मुकाबले को भारत ने 124 रन से जीत लिया. इसके बाद चौथा मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला गया, जिसे अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट से जीत लिया. इस सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली प्रदर्शन दमदार रहा है. उन्होंने अब तक दो शतक जड़े हैं. सीरीज का पहला शतक डरबन में और दूसरा शतक केपटाउन में जड़ा. केपटाउन वनडे में कोहली ने नाबाद 160 रन की पारी खेली.