चीन की स्मार्टफोन निर्माण करने वाली कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपना नया टैबलेट Mi Pad3 लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे लगभग 14,100 रुपए की कीमत में पेश किया है। फिलहाल इस टैबलेट को चीन में उतारा गया है और जल्द ही इसे भारत में भी पेश किया जाएगा। यह टैबलेट शाओमी Mi Pad2 का अपग्रेडेड वर्जन है।
जियो समर सरप्राइज ऑफर उठा सकते हैं लाभ, ये रहा सबूत
 डिस्पले और कनेक्टिविटी-
डिस्पले और कनेक्टिविटी-
1. 7.9 इंच का रेटिना डिस्प्ले 
2. रेजोल्यूशन 2048×1536 पिक्सल 
3. टैबलेट 2.1 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी817688888 प्रोसेसर 
4. 4 जीबी रैम 
5. 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी 
6. माइक्रोएसडी कार्ड नहीं लगता 
7. ब्लूटूथ वी4.1, 
8. वाई-फाई 802.11एसी 
9. वाई-फाई डायरेक्ट 
पैनासोनिक ने पहला एआई-आधारित स्मार्टफोन उतारा
कैमरा और बैटरी-
1.नए टैबलेट में 6600 एमएएच की बैटरी फास्ट चार्जिंग फीचर दी गई है। 
2.इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाले लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 
3.इस कैमरे से 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। 
4.आगे की ओर एफ/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
5.टैबलेट शैंपेन गोल्ड कलर में उपलब्ध है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
