सोराइसिस एक स्किन से जुडी बीमारी होती है, सोराइसिस एक लाइलाज बिमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है, पर अगर आप चाहे तो देखभाल और दवाओं के इस्तेमाल से इसे अपनी स्किन पर फैलने से रोक सकते है. और इससे होने वाली तकलीफो से आराम पा सकते है. हाल में हुई एक रेसेरच के अनुसार जिन लोगो को सोराइसिस की बीमारी होती है उन लोगो को 64 फीसदी ज़्यादा टाइप-2 डाइबिटीज़ होने का खतरा होता है. 
सोराइसिस हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली से जुडी एक बीमारी होती है जिसके होने पर स्किन में स्वेलिंग आ जाती है. और साथ ही स्किन सेल्स सामान्य से ज्यादा तेजी से बढ़ने लगते है, सोराइसिस की बीमारी होने पर स्किन में लाल रंग के निशान पड़ने लगते है
जो सफेद स्किन को कवर कर देते है और जब ये सेल्स स्किन के अंदर तक पहुँच जाते है तो मर जाते हैं. जिन लोगो को सोराइसिस की समस्या होती है वो लोग अपनी बॉडी का 10 फीसदी या उससे ज्यादा हिस्सा ढक कर रखते हैं. एक रिसर्च के मुताबिक जिन लोगो को सोराइसिस की बीमारी होती है उन लोगो में शुगर की बीमारी होने का खतरा आम लोगो से ज़्यादा होता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal