ग्रैजुएट के लिए निकली बम्पर भर्ती, जल्द करें आवेदन…

job-1यदि आप ग्रैजुएट हैं और काफी समय से नौकरी की तलाश में हैं तो सर्व शिक्षा अभियान में आपके लिए है नौकरी का अवसर.सर्वशिक्षा अभियान ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी कर 14 पोस्‍ट के लिए आवेदन मांगे हैं.ये आवेदन स्‍टेनोग्राफर, डिप्‍टी डायरेक्‍टर पद के लिए हैं.

पदों का विवरण कुछ इस तरह से-
कुल पद– 14
 पद का नाम-
एडिशनल डिस्ट्रिक्‍ट प्रोजेक्‍ट कॉर्डिनेटर : 6
डिप्‍टी डायरेक्‍टर–  1
एसिसटेंट डायरेक्‍टर– 5
जूनियर स्‍टेनोग्राफर– 2
 शैक्षिणिक योग्‍यता-
किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री (ग्रैजुएशन) या मास्‍टर डिग्री होनी चाहिए.
 आयु सीमा-
55 साल से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी को तय नियमों के आधार पर ही छूट दी जाएगी.
 सिलेक्‍शन प्रक्रिया-
पर्सनल इंटरव्‍यू के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.
 ऐसे करें एप्‍लाई-
सभी दस्‍तावेजों के साथ वॉक इन इंटरव्‍यू के लिए इस पते पर पहुंचे- Rajasthan Council of Elementary Education, Headquarters block, 5 Educational Package Jaipur।
 अंतिम तिथि– 21 दिसंबर और 22 दिसंबर को वॉक इन इंटरव्‍यू है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com