रुद्रप्रयाग: केदारनाथ आपदा वर्ष 2013 पर आधारित बॉलीवुड की हिंदी फिल्म को रिलीज होने में अभी समय लगेगा। इसे आगामी जून में रिलीज किया जाना था, लेकिन मुंबई में होने वाली शूटिंग पूरी नहीं हो पाने के कारण इसमें और विलंब हो सकता है। बताया जा रहा है मुंबई में केदारनाथ आपदा के सीन दर्शाने में आ रही समस्याओं को लेकर अभी तक आपदा के सीन शूट नहीं हो पाए हैं, जिससे फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान की मां अमृता सिंह भी काफी नाराज हैं।
फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर से इस बात को लेकर उनकी कहासुनी भी हुई है। केदारनाथ फिल्म को लेकर पिछले साल सितंबर व अक्टूबर महीने में जनपद में लगभग एक महीने तक 200 से अधिक कलाकारों की बॉलीवुड टीम ने यहां शूटिंग की थी, जिसमें त्रियुगीनारायण, सोनप्रयाग, गौरीकुंड, चोपता, केदारनाथ, रामबाड़ा आदि स्थानों पर शूटिंग की गई। शूटिंग रात को भी की गई।
फिल्म की शेष शूटिंग मुंबई में होनी थी, जिसमें केदारनाथ में आई आपदा के सीन समेत कई महत्वपूर्ण दृश्य मुंबई में फिल्मी सैट पर दर्शाए जाने थे। इसके लिए विदेशी तकनीक से केदारनाथ मंदिर समेत मंदाकिनी नदी का सैट तैयार किया जाना था, लेकिन बताया जा रहा है कि यह सैट अभी तक तैयार नहीं हो पाया है। आपदा के सीन को दर्शाने के लिए अमेरिका से तकनीकी सहयोग लिया जाना था।
मुंबई से आ रही सूचनाओं के अनुसार फिल्म रिलीज होने में आ रही देरी के कारण सारा अली खान की मां अमृता सिंह भी काफी नाराज हैं और फिल्म निर्देशक अभिषेक कपूर से उनकी रिलीज देरी पर कहासुनी भी हुई है। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए फिल्म के रिलीज होने में अभी समय लग सकता है। फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर अमित मेहता ने बताया कि फिल्म को जल्द से जल्द दर्शकों के बीच लाने का प्रयास किया जा रहा है।