सूरत के करोड़पति चाय कारोबारी और फायनेंसर किशोर भजियावाला को प्रवर्तन निदेशालय ने पकड़ लिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने कालेधन से जुड़े मामले में किशोर भजियावाला को लेकर कार्रवाई की। अब इसे न्यायालय में ले जाया जाएगा। प्रवर्तन निदेशालय ने किशोर की रिमांड की मांग करने की तैयारी कर ली है।
उल्लेखनीय है कि चाय बेचने वाले करोड़पति फायनेंसर किशोर भजियावाला पर आयकर विभाग ने भी अपना शिकंजा कसा था। भजियावाला के परिवार और लाॅकर से करीब 1 करोड़ रूपए और 2 लाख रूपए की नई मुद्रा मिली। इस दौरान बड़े पैमाने पर सोना चांदी और हीरे से जड़े आभूषण बरामद हुए।
मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को भजियावाला के ठिकानों से जांच में महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। दरअसल सवाल ये उठाए गए कि भजियावाला चाय बेचते हुए करोड़पति बन गए। आयकर विभाग ने किशोर भजियावाला के विभिन्न स्थानों पर पूछताछ की तो करोड़पति भजियावाला के गौरखधंधे की जानकारी मिली।