अमेरिका में वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। ओबामा ने कहा था कि यदि वह तीसरी मर्तबा राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव मैदान में होते तो ट्रंप को हरा देते। इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि यदि ओबामा इस चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी होते तो उन्हें भी हार का मुंह देखना पड़ता।
ओबामा और ट्रंप के बीच हुई जुबानी जंग
ट्रंप का यह ट्वीट राष्ट्रपति ओबामा द्वारा डेविड एक्सेलरॉड के साथ सीएनएन के लिए हुए साक्षात्कार के बाद आया है। ओबामा ने कहा था कि मुझे पूरा आत्मविश्वास है कि जनता आज भी उनके प्रगतिवादी विचारों का समर्थन करती है और यदि मैं तीसरी बार फिर से चुनाव लड़ता तो लोगों का जबरदस्त समर्थन हासिल कर लेता। उन्होंने कहा कि देश में घूमकर लोगों से साथ संवाद स्थापित करने पर मैंने पाया कि जो लोग मुझसे असहमत थे वह भी मेरे दृष्टिकोण के प्रति आश्वस्त थे। इसके कुछ घंटे बाद ही ट्विटर पर ट्रंप की प्रतिक्रिया आई थी।
ट्रंप ने कहा कि – उन्हें (ओबामा को) लगता है कि वह मुझसे जीत जाते, ऐसा वह कह सकते हैं लेकिन मेरा कहना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं होता। उन्होंने कहा कि यदि बराक ओबामा भी इस बार चुनाव मैदान में होते तो उनकी शिकस्त निश्चित थी।
दरअसल अमेरिका में एक व्यक्ति अधिकतम दो बार ही राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ सकता है और ओबामा 2008 में पहली बार व 2012 में दूसरी बार राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे। ओबामा ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लिए इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में तूफानी प्रचार किया था, लेकिन वह जीत नहीं सकीं।