अमृतसर :अमृतसर में ‘हार्ट ऑफ़ एशिया’ के उद्घाटन के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा था, वहीँ अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने भी आतंकवाद का मुद्दा उठाया था. अब इस मामले में पाकिस्तान ने सफाई देते हुए कहा कि उनका देश आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देता है.
पाकिस्तान के विदेश नीति के प्रमुख सरताज अजीज ने छठे हार्ट ऑफ एशिया कांफ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादी हिंसा को बढ़ाने के लिए दोष नहीं दिया जा सकता. उन्होंने कहा कि उनका देश अफगानिस्तान और क्षेत्र की स्थायी शांति के लिए प्रतिबद्ध है.
सरताज अजीज ने कहा कि हमें अपने विचारों में बदलाव करना होगा. हिंसा और आतंकी कृत्य वाले विचार मानव जीवन के लिए खतरा है. इस सब से निपटने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal