तीन कोबरा सांपों की दुर्लभ तस्वीर सोशल मिडिया पर हुई वायरल

भारत के जंगल में आपको कई तरफ के जानवर मिलेंगे। जी हाँ और कभी-कभी तो ऐसे दृश्य दिख जाएंगे कि देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। अब हाल ही में भी ऐसा ही हुआ है। जी दरअसल हाल ही में एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जी दरअसल यह तस्वीर महाराष्ट्र के जंगलों की है जहाँ तीन कोबरा एक साथ दिखे हैं। इन्ही की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

आप देख सकते हैं इस तस्वीर में तीन कोबरा एक साथ लहराते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह दुर्लभ तस्वीर (Rare picture) महाराष्ट्र के मेलघाट (Melghat) के जंगल की है। वैसे इस तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे तीन बड़े कोबरा सांप (cobra snake) एक पेड़ पर एक दूसरे से लिपटे हुए हैं। इस तस्वीर में ये कभी एक दूसरे से लिपटते नजर आ रहे हैं तो कभी फन फैलाकर खड़े हो जाते। अब इस समय कोबडरा की इस दुर्लभ तस्वीर को लोगों द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है।

वहीँ सांप के विशेषज्ञों का मानना है कि देश में गहरे काले रंग का कोबरा बहुत ही कम दिखता है, हालांकि मेलघाट जंगलों में रहने वाले लोगों का मानना है कि उन्हें अक्सर ही ऐसे काले कोबरा देखने को मिल जाते हैं, लेकिन तीन कोबरा का एक साथ दिखना बहुत मुश्किल होता है। वैसे कोबरा की ये तस्वीर सबसे पहले इंडियन वाइल्डलाइफ नाम के एक फेसबुक ग्रुप पर कल शेयर की गई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि ये तस्वीर सांपों को बचाए जाने और जंगल में छोड़े जाने के बाद क्लिक किया गया था। अब इस तरह के कई फोटोज भी सामने आ रहे हैं और वायरल हो रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com